Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Big Breaking: जेपी पटेल और लोबिन हेंब्रम की विधानसभा सदस्यता खत्म

रांची. बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है। जेपी पटेल और लोबिन हेंब्रम की विधानसभा  की सदस्यता खत्म हो गयी है। दोनों पर दलबदल का मामला चल रहा था। बता दें कि जेपी पटेल बीजेपी के विधायक थे और लोबिन हेंब्रम जेएमएम के विधायक थे।

दोनों पर दलबदल का मामला विधानसभा के न्यायाधिकरण में चल रहा था। दो दिन पहले ही इस पर सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान लॉबिन हेंब्रम और जेपी भाई पटेल दोनों के ही अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा था। इसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। अब दोनों पर फैसला आ गया है। दोनों की विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गयी है।

लोबिन हेंब्रम से जुड़े दलबदल मामले में सुनवाई

विधानसभा न्यायाधिकरण में सुनवाई के दौरान लॉबिन हेंब्रम के अधिवक्ता ने पक्ष रखते हुए कहा था कि लोबिन हेंब्रम का निर्दलीय चुनाव लड़ने से दसवी अनुसूची के उलंघन का मामला नहीं बनाता है। उन्होंने कहा था कि इससे पहले भी वे निर्दलीय चुनाव लड़कर जेएमएम में शामिल हुए हैं। उन्होंने कोई पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं की है।

जेपी पटेल से जुड़े दलबदल मामले में सुनवाई

वहीं सुनवाई के दौरान जेपी पटेल मामले में अमर बाउरी के अधिवक्ता ने कहा  था कि हमें न्यायाधिकरण में सिर्फ इतना पूछा है कि 2019 में किस पार्टी से वे चुनाव जीते हैं और इस बार किस पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़े हैं। उन्होंने कहा था कि सभी डाटा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर है। कोई छिपा नहीं सकता। फिलहला दोनों की विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है।