Big Breaking : Matric Result 2024 – रिजल्ट घोषित, जानिये…

Big Breaking : Matric Result 2024 रिजल्ट घोषित, जानिये...

पटना : Matric Result 2024 – लोकसभा चुनाव-2024 के बीच बिहार मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस करके अभी-अभी मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया। कुल 82.91 फीसदी बच्चे पास हुए, 2023 (81.04 फीसदी) की तुलना में इस बार बेहतर रिजल्ट आया है। टॉप-10 की सूची में 51 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रथम पांच स्थान पर 10 विद्यार्थी और रैंक छह से 10 में 41 विद्यार्थी हैं।

Check Result here : https://onlinebseb.in.result-php.co/matric/

Matric Result 2024 –

बता दें कि जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार रोल कोड 1100 और रोल नंबर 2400 123 ने कुल 489 अंक के साथ 97.80 प्रतिशत प्राप्त कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कुल छात्रों की संख्या 8,05,467 है। जबकि छात्राओं की संख्या 8,58,785 है। वहीं कुल छात्रों की संख्या 16,64,252 है। प्रथम श्रेणी में 4,52,302, द्वितीय श्रेणी में 5,24,965 और तृतीय श्रेणी में 3,80,732 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

वहीं समस्तीपुर के आदर्श कुमार दूसरे टॉपर रहे। सिमुलताला के आदित्य कुमार तीसरे टॉपर रहे। तीसरे टॉपर में संयुक्त रूप से कई अभ्यर्थी शामिल हैं। तीन अप्रैल से विशेष और कम्पार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा। मई महीना में कम्पार्टमेंटल विषय का परिणाम आएगा।

MatricResult 2024
Matric Result 2024

यह भी पढ़े : Big Breaking : इंतजार खत्म, जारी हुआ रिजल्ट, बेटियों ने फिर मारी बाजी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

कुमार गौतम की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: