बिहार में जंगल राज ! आरा से अगवा बड़े कारोबारी की हत्या, बोरे में मिला शव

शाहपुर में फोरलेन किनारे नाले से मिला शव, परिवार में पसरा मातम

आरा-पटना के बड़े स्वर्ण कारोबारी थे हरिजी गुप्ता

आरा : बड़े कारोबारी हरिजी गुप्ता का शव शाहपुर में फोरलेन किनारे से मिला है.

भोजपुर जिले के बिहिया ब्लॉक की शिवपुर पंचायत (शाहपुर थाना क्षेत्र) के कनैली गांव के नाले से

बोरे में बंद शव मिला है. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची.

बता दें कि बुधवार की शाम घर से मार्केट जाने के दौरान हरिजी गुप्ता को अपराधियों ने

अगवा कर लिया था. वे आरा और पटना के बड़े स्वर्ण कारोबारी थे.

वहीं इस घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. नेताओं का कहना है कि बिहार में एक बार

फिर जंगल राज लौट आया है. वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम पसर गया है.

hari gupta1 22Scope News

अपहरण में इस्तेमाल कार बरामद

पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल कार बरामद कर ली थी. घटना में शामिल रितेश नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया था. वह मुख्य आरोपित सह व्यवसायी के मार्केट के किरायेदार अमर कुमार का दोस्त है. वहीं पूर्व किरायेदार सहित तीन-चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया था.

बमोबाइल टावर लोकेशन और आरोपितों की निशानदेही पर शुक्रवार को भी पुलिस पूरे दिन बिहिया और बक्सर सहित सीमावर्ती अन्य जिलों में व्यवसायी की तलाश करती रही. एसपी के नेतृत्व में पुलिस व डीआईयू टीम लगातार छापेमारी करती रही.

आरा और पटना के बड़े स्वर्ण कारोबारी के तौर पर है पहचान

हरि जी गुप्ता की गिनती आरा और पटना के बड़े स्वर्ण कारोबारी के तौर पर होती है. आरा शहर में भी उनकी टीम ज्वेलरी शॉप से कनक ज्वेलर्स जेल रोड में है, जबकि बड़ी मस्जिद के पास हरिकेश ज्वेलर्स और गोपाली चौक पर हरिनारायण ज्वेलर्स भी इन्हीं की दुकान है. आरा के अलावे पटना में भी इनकी कई दुकानें हैं. पटना के राम नगरी आशियाना नगर स्थित शिवम ज्वेलर्स और चांदमारी रोड स्थित हरिओम ज्वेलर्स भी इन्हीं की है.

अपहरण का केस दर्ज कर हो रही कार्रवाई

इस मामले में एसपी संजय कुमार का कहना है कि पुलिस कुछ लोगों को संदिग्ध मान कर पूछताछ की जा रही है. आधुनिक यंत्र का भी इस्तेमाल व्यवसायी के सुराग के लिए उपयोग किया जा रहा है. उसका आखिरी लोकेशन भोजपुर और बक्सर के सीमावर्ती क्षेत्र ब्रहपुर के पास पाया गया है. एसपी ने यह भी कहा कि अपहरण का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट: नेहा गुप्ता

19 नवंबर को होगा सीएम आवास का ऐतिहासिक घेराव- प्राथमिक शिक्षक संघ

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img