पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूरोप दौरे को लेकर राजद ने बड़ा दावा किया है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आज एक बड़ा बयान दिया है। शक्ति यादव ने कहा कि महागठबंधन के तीन मार्च को रैली होने के बाद चार से 10 मार्च के बीच बिहार में फिर एक बड़ा परिवर्तन होगा। भाजपा फिर से एक खेला नीतीश कुमार के साथ करेगी और बिहार एक नए स्वरूप का शुरुआत होगा।
राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कही जाए अब उनका चैप्टर क्लोज हो गया।
शक्ति ने कहा कि नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं तकनीकी तौर पर अब मुख्यमंत्री हैं। बीजेपी पार्टी चार और 10 मार्च के बीच में बड़ा खेला करके अपना सरकार बना लेगी।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट