सुल्तानगंज : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला-2024 अब अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। आगामी 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इसका समापन हो जाएगा। यह श्रावणी मेला आगामी 22 जुलाई से शुरू हो गई थी। देश भर से आए श्रद्धालु सुल्तानगंज में गंगा में स्नान कर जल उठाकर देवघर के लिए रवाना होते हैं। इस बीच यहां पर राजनेताओं का आने का सिलसिला जारी है। महराजगंज लोकसभा से बीजेपी के सासंद जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल सुल्तानगंज पहुंचे और गंगा नदी में स्नान कर देवघर के लिए रवाना हुए। मेला का राष्ट्रीय मेला घोषित कराने को लेकर सासंद ने बताया कि मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा दिलाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Breaking : महिला सिपाही के पति ने सभी का किया काम तमाम, खुद कर ली सुसाइड
यह भी देखें :
श्ववेताबंर झा की रिपोर्ट