बोकारोः होली के त्योहार और आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए किसी भी तरह के अनहोनी की घटना ना हो इसके लिए राज्यभर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी दौरान पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान और छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें-क्या भाभी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ेगें हेमंत सोरेन
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
इसी दौरान होली से ठीक पहले पुलिस ने बोकारो से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड के पास रविन्द्र होटल के पीछे झोपड़ी में भारी मात्रा में शराब रखी हुई है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए वहां से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें-होली में इतने दिन तक बंद रहेगी शराब की दुकान……
छापेमारी के दौरान वहां पर कुछ शराबी बैठकर शराब भी पी रहे थे। पुलिस को देखते ही शराबी अंधेरे और भीड़ का फायदा उठकर भाग गए। पुलिस ने इस दौरान होटल से तीन कार्टून में रखे करीब 100 पीस से ज्यादा शराब की बोतले बरामद की है। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।