भागलपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही, नाबालिग बच्चे को भेजा धारा 107 के तहत नोटिस

भागलपुरः जिले की पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. बायपास टीओपी पुलिस को अब नाबालिग बच्चे से भी डर लगने लगा है. बायपास थाना पुलिस नाबालिग बच्चे पर भी 107 की कार्रवाई का नोटिस भेज रही है. दरअसल बायपास थाना क्षेत्र के खीरी बांध के रहने वाली नाजरा और जुबेदा के बीच पिछले दिनों पानी को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद मामला थाने तक गया.

जहां से पुलिस के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 107 का नोटिस जारी करने का आग्रह किया गया था. जिसमें बीबी जुबैदा, बीबी रवीना और 10 साल के नाबालिग बच्चे मोहम्मद कटुकू का भी नाम दे दिया गया. जबकि बच्चे ने बताया कि जिस दिन पानी को लेकर विवाद हुआ था, उस दिन वह स्कूल में था.

वहीं परिजन भी कह रहे हैं कि पुलिस बिना घर पर आए और बिना जांच किए नाम दे दी है. वहीं इस पूरे मसले पर सिटी एसपी अमित रंजन का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

क्या है धारा 107
धारा 107 शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के बारे में है. इस धारा के अनुसार, यदि मजिस्ट्रेट को यह सूचित किया जाता है कि कोई व्यक्ति शांति का उल्लंघन करने वाला है या सार्वजनिक शांति को विकट करने वाला है, तो मजिस्ट्रेट उस व्यक्ति से निर्धारित अवधि के लिए शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा दिखाने के लिए कह सकता है.

Share with family and friends: