Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

बड़ा रेल हादसा टला, पैंट्री कार बोगी के चक्का की पत्ती टूटने की मिली सूचना

कटिहार : कटिहार में बड़ा हादसा टला। उदयपुर-कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन के एक्स्ट्रा पैंट्री कार बोगी के चक्का की पत्ती टूटने की सूचना है। डंडखोरा स्टेशन के पास हुए इस हादसे में फिलहाल कोई जान माल की नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन चर्चा यह है कि ट्रेन के पहिया लंबी दूरी तक रेलवे ट्रैक के बाहर घसीटते हुए बाद में दूसरी ट्रैक पर चढ़ गया।

बड़ा रेल हादसा टला, पैंट्री कार बोगी के चक्का की पत्ती टूटने की मिली सूचना

कटिहार स्टेशन से खुलकर उदयपुर-कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन एनजेपी स्टेशन की तरफ जा रही थी

स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार स्टेशन से खुलकर उदयपुर-कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन एनजेपी स्टेशन की तरफ जा रही थी। इस दौरान यह हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ा हादसा हो सकता था जो टल गया है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी आगे की जांच में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़े : फलका में बरंडी नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूबे, मौत…

रतन कुमार की रिपोर्ट