लोकसभा चुनाव सर पर है और बहुत जल्दी ही चुनाव को लेकर आचार संहिता भी लागू हो जायेगा। इसके ठीक पहले बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारीयों का तबादला किया है। बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में 153 डीएसपी को इधर से उधर किया है। इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रही है बिहार में प्रशासनिक अधिकारीयों का तबादला भी होने लगा है। इससे पहले बिहार में बीते छः मार्च को आठ आईपीएस अधिकारी, उसके बाद फिर 15 आईएएस अधिकारीयों का तबादला किया था। इतना ही नहीं कई जिलाधिकारी सहित कई विभागों के सचिव और प्रधान सचिव को भी बदल दिया गया।