Desk. खबर मुंबई से है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना को अंजाम देने की साजिश करीब एक महीने पहले रची गयी थी और यह साजिश राजस्थान में रची गई थी। इस कड़ी में शूटरों ने सलमान के पनवेल फार्म हाउस के पास एक कमरा किराये पर लिया था और उन पर नजर बनाए हुए थे।
अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दबंग खान सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने आज सुबह फायरिंग हुई। उस वक्त सलमान अपने उसी अपार्टमेंट में थे। घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की और मुंबई पुलिस कमिश्नर को सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया।

वहीं घटना के बाद सलमान खान और उनके के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस घटना की जिम्मेदारी कल ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। बता दें कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी।
Highlights

