Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान, कहा- बैठक के बाद बिहार में आयेगा बड़ा भूचाल

भागलपुर : गोपालपुर के JDU विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि कल होने वाली बैठक के बाद बड़ा भूचाल बिहार में आने वाला है.

पार्टी की ओर से सभी विधायकों को आज रात तक पटना आने का निर्देश जारी किया गया है.

उन्होंने कहा कि कल की बैठक के बाद बिहार में बड़ा भूचाल आने वाला है.

साफ तौर पर तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया,

लेकिन उनके बयान से समझा जा सकता है कि कल बिहार में कुछ बड़ा उलटफेर होने वाला है.

JDU: आरसीपी सिंह के इस्तीफा के बाद बिहार में तेज हुई सियासी हलचल

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है.

जेडीयू और बीजेपी में भी तनातनी देखी जा रही है और दोनों दलों की ओर से जुबानी जंग भी जारी है.

इस मामले में अब जनता दल यूनाइटेड के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर भी पलटवार किया है.

सीएम नीतीश में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण- उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसी एक पार्टी ने सबका ठेका नहीं लिया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ जाने से इनकार किया और कहा कि बीजेपी के साथ कोई अनबन नहीं है. बता दें कि, बिहार दौरे के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि अन्य सभी राजनीतिक दल गायब हो जाएंगे और देश में केवल बीजेपी ही बचेगी.

JDU-BJP गठबंधन पर छाए संकट के बादल

आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद जदयू ने बीजेपी पर गठबंधन धर्म ना निभाने का आरोप लगाया. बीजेपी की ओर से भी जेडीयू नेताओं के बयानों पर पलटवार किया गया. जिसके बाद इस बात को बल मिल गया कि जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट सकता है. इसी बीच देर रात खबर आई कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से संपर्क किया है. इस खबर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में ये चर्चाएं शुरू हो गई कि जेडीयू और कांग्रेस में गठबंधन हो सकता है. दोनों दल पहले भी साथ काम कर चुके हैं.

NDA में अभी कुछ गड़बड़ नहीं- विजय चौधरी

वहीं शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए में अभी कुछ गड़बड़ नहीं है. आपसी सहमति और साझेदारी से एनडीए चल रहा है. सरकार चल रही है, सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं है. नीतीश कुमार कल निर्णय लेंगे कि गठबंधन की राजनीति में किस तरह आगे बढ़ना है. जदयू में कुछ गतिविधि हुई है. पार्टी के नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं. इन परिस्थितियों पर बात करने के लिए विधायकों और वरीय नेताओं की बैठक बुलाई गई है. बीजेपी के नेता लगातार संपर्क में हैं, कल शाम में भी बीजेपी के नेताओं से बात हुई है और आज सुबह भी बात हुई है.

रिपोर्ट: अंजनी कुमार कश्यप

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe