देवघर: पुलिस लगातार साइबर अपराधियों पर नकेल कसती जा रही है। एक बार फिर अपराधियों के एक गैंग का उद्भेदन करने में सफलता मिली है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुंडा, जसीडीह, सारवां और मोहनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ग्राहकों से गेम ऐप, ATM कार्ड और KYC अपडेट करने के नाम पर OTP लेकर खाता से पैसा उड़ा लेते थे। इतना ही नहीं इनके द्वारा गूगल के विभिन्न रिमोट एक्सेस एप के जरीय और वर्चुअल प्राइवेट एकाउंट बना कर दोबारा भी ठगी की जाती थी। पुलिस ने 27 मोबाइल फोन, 44 सिम, 5 एटीएम, 12 पासबुक, 2 चेकबुक और 1 लाख 30 हज़ार 8 सौ रुपये नकद बरामद किया गया है। डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक का अपराधिक इतिहास है। वहीं गिरफ्तार साइबर अपराधियों से अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ जारी है। हाल के दिनों में पुलिस को साइबर अपराधियों के गैंग के उद्भेदन में लगातार कामयाबी मिल रही है।
Latest News
Related Posts
Loading Live TV...