पटना : पटना के दानापुर के चर्चित दही गोप हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पटना से है जहां चर्चित दही गोप हत्याकांड में पुलिस ने दो ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि दानापुर में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। 24 दिसंबर 2024 को दानापुर पेठिया बाजार में दही गोप उर्फ रंजीत राय और उसके साथ एक अन्य गोरख राय को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
Highlights
इस घटना में गोरख राय की मौके पर मौत हुई है घायल रंजीत राय उर्फ दही गोप का इलाज के क्रम में मौत हुआ था। पुलिस ने इस दोहरे हत्या मामले में दो लाइनर्स शुभम और शुभम राजपूत को घटना के एक महीने बाद गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने बताया था कि इस घटना में छह लोगों का नाम सामने आया है। सिटी एसपी पश्चिम सरथ आरएस ने बताया कि घटना में शामिल दो अपराधियों जरनेटर उर्फ राहुल और शुभम उर्फ चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी देखें :
दानापुर-1 के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम के वैधानिक अनुसंधान एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल दो मुख्य अपराधकर्मी राहुल कुमार गुप्ता उर्फ राहुल जेनरेटर एवं शुभम कुमार उर्फ चड्डा को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकारते हुए अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस घटना को कारित करने की बात स्वीकारी है। घटना में सामिल दो लाईनर अंकित कुमार एवं अंकित राजपुत को है। घटना में शामिल अन्य पूर्व में गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया अपराधकर्मियों की गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है।
पुलिस ने बरामद किया कई समान
1. एक देशी पिस्टल
2. तीन जिन्दा कारतूस
3. एक मोबाइल
4. एक डोंगल
यह भी पढ़े : Patna: वर्चस्व और जमीनी विवाद में हुई थी दही गोप की हत्या, पुलिस ने…
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट