(बांका) : महादेव मंदिर से चोरी- बिहार के बांका जिले के अमरपुर बनियांचक मोहल्ला स्थित महादेव मंदिर से चोरी मामले में पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी का सामान भी कबाड़ दुकान से जब्त किया है। गिरफ्तार चोर बनियांचक मोहल्ला का राजेश कुमार मंडल है। साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाला दुकानदार अमरपुर बाजार निवासी महावीर साह एवं डुमरामा गांव की हीरालाल साह को भी चोरी का सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
Highlights
महादेव मंदिर से चोरी के सामान साथ 2 चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने महादेव मंदिर से चोरी किए गए पूजा के बर्तन एवं दीप बरामद कर लिया है। बनियांचक महादेव मंदिर से चोरी की घटना को लेकर नंदलाल साह ने थाना में केस दर्ज कराया था। जिसे पुलिस ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए चोरी के सामान के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि बनियांचक महादेव मंदिर में चोरी किए गए पीतल का दीप बरामद कर लिया है। साथ ही चोर एवं चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट
बांका में महादेव मंदिर से चोरी:पुलिस ने चोर व चोरी के सामन खरीदने वाले को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Breaking : पहली सोमवारी के दिन ही भगवान के घर चोरी, सोने की लॉकेट चुरा भागे चोर