31.8 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

Bihar : बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, जानिए कब पेश होगा बजट

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. इससे पहले मंगलवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ये है कि सुचारू रूप से सदन को चलाया जा सके. बैठक में डिप्टी सीएम तरीकिशोर प्रसाद, रेणु देवी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल हुए.

बजट सत्र में होंगी कुल 22 बैठक

बता दें कि केंद्र के बाद अब राज्यों ने भी बजट की तैयारी शुरू कर दी है.

इसी कड़ी में बिहार विधानमंडल का बजट सत्र के लिए तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है.

बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगा. इस बजट सत्र में कुल 22 बैठक होंगी.

जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय को लेकर बिहार का बजट पेश किया जाएगा.

इसके साथ-साथ सभी विभागों के बजट पेश किए जाएंगे. साथ ही इस दौरान राज्यपाल के

अभिभाषण पर चर्चा होगी और बजट के आय व्यय पर चर्चा की जाएगी.

bihar1

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 2 दिन कार्यवाही स्थगित

राज्यपाल का अभिभाषण 25 फरवरी को बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित की जाएगी.

जिसमें बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की एक साथ बैठक की जाएगी. इसमें राज्यपाल फागू चौहान अभिभाषण देंगे.

25 फरवरी को ही आर्थिक सर्वेक्षण की प्रस्तुतीकरण की जाएगी.

राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद शोक प्रस्ताव लिए जाएंगे.

उसके बाद 25 फरवरी के बैठक को स्थगित कर दी जाएगी.

बजट सत्र को लेकर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है.

28 फरवरी को पेश किया जाएगा बिहार का बजट

राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के बाद बिहार विधान सभा 2 दिनों के लिए स्थगित रहेगी.

26 फरवरी और 27 फरवरी को बैठक नहीं होगी.

28 फरवरी को बिहार का बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री तारकेश्वर प्रसाद वित्तीय वर्ष 2022 23

के लिए आय-व्ययक का लेखा-जोखा पेश करेंगे.

28 फरवरी को बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव लिए जाएंगे. उस पर वाद विवाद भी होगी.

1 मार्च को महाशिवरात्रि है. उस दिन बैठक को स्थगित रखा गया है.

वहीं 2 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा.

4 मार्च को वर्ष 2022-23 के आय-व्यय सामान्य विमर्श और सरकार का उत्तर रखा गया है.

वहीं, 5 मार्च और 6 मार्च शनिवार-रविवार होने की वजह से बैठक को स्थगित रखा गया है.

रिपोर्ट: शक्ति

Bihar cabinet- बिहार पुलिस सेवा के 602 नए पद सृजित, कुल 23 एजेंडों पर लगी मुहर

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles