पटना : बिहार में चार सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव की आज यानी 23 नवंबर को मतगणना हो रही थी। बता दें कि चारों सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी जीते हैं। बिहार में बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ सीटों पर उपचुनाव हुए थे। चारों सीटों पर जीत से गदगद एनडीए के बड़े नेता अभी थोड़ी देर पहले सीएम नीतीश कुमार से मिलने एक अणे आवास पर पहुंचे हुए हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री मंगल पांडे और बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि सीएम आवास पर एनडीए नेताओं की बैठक हो रही है। 2025 को लेकर मीटिंग में रणनीति पर मंथन कर रहे हैं।
Highlights
मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र में NDA की जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बहुमत से शानदार जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े : Semi Final में हार का बदला फाइनल में लेगी राजद, प्रवक्ता ने कहा
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट