Bihar Budget: राज्य के सभी जिले जुड़ेंगे 4 लेन सड़क से, सीएम ने कहा ‘विकास को मिलेगी गति’

बिहार के इस Budget में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है :- मुख्यमंत्री

पटना: बिहार विधानसभा में उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पेश किये गये बिहार के वित्तीय बजट (Budget) 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के इस बजट में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। इस साल बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रूपये का है। बिहार की विकास दर 14.5 प्रतिशत रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तुत बिहार Budget (2025-26) न्याय के साथ विकास के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार अपने राजकोषीय संसाधनों के समुचित प्रबंधन से बिहार के आर्थिक विकास को गति देगी। सड़कों का चौड़ीकरण कर आवागमन की सुविधा को बेहतर किया जायेगा। युवाओं को रोजगार देने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे। हम सरकारी नौकरी के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित हैं, इसके लिए वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में हमारे प्रयास से हुये विकास को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान इस बजट में किये गये हैं।

यह भी पढ़ें – Bihar Budget: साबित होगा मील का पत्थर या फिर साबित होगा झूठा? पढ़ें…

मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को समावेशी, तीव्र एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में बिहार Budget 2025-26 अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा, जहाँ एक ओर हर जिले को 4-लेन सड़क से जोड़ा जायेगा, वहीं राज्य के लोगों के लिये सस्ती एवं सुलभ वायु सेवा उपलब्ध कराने के लिये बजट में कई प्रावधान किये गये हैं। विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना से राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणात्मक सुधार आयेगा। निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर रही है और इस बजट में इसके लिए कई नई नीतियों के साथ बड़े और महत्वपूर्ण नीतिगत सुधार किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल मिलाकर इस Budget में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। यह एक सम्पूर्ण, समावेशी एवं विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 जुलाई 2024 को केन्द्र में नई सरकार के गठन के पश्चात् पेश किये गये बजट में बिहार को विशेष आर्थिक मदद दी गयी थी।

यह भी पढ़ें – Bihar का बजट पहली बार तीन लाख करोड़ पार, रोजगार के लिए सरकार करेगी…

पुनः 01 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केन्द्रीय Budget 2025 में बिहार की विभिन्न विकास योजनाओं तथा बिहार के लोगों के हित का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके लिये आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद। केन्द्र सरकार की इस सहायता तथा राज्य सरकार के अपने बजटीय प्रावधानों से बिहार के विकास को और गति मिलेगी और बिहार नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Bihar के बजट में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर, बनेगा 10 नया एयरपोर्ट
Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img