Patna– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में बिहार पुलिस सेवा के 602 नए पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. इसके साथ ही बिहार पुलिस सेवा के 181, ट्रैफिक के 16 और साइबर पुलिस के 405 पद, आईजी ट्रैफिक, ग्रामीण एसपी, ASP के पद, अभियंत्रण सेवा में पदों का सृजन और SDRF में 393 पदों का होगा सृजन पर कैबिनेट की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
बिहार पुलिस सेवा के 602 नए पद सृजित : कैबिनेट के अन्य फैसले
कैबिनेट के फैसले के अनुसार गया, रोहतास, चंपारण, सारण, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में अब ग्रामीण एसपी तैनात होंगे. सूखे की आसार देखते हुए किसानों को राहत देखते हुए डीजल सब्सिडी की राशि बढ़ाने का फैसला किया गया है. किसानों को डीजल में अब प्रति लीटर 60 रुपये के स्थान पर 75 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगी सब्सिडी मिलेगी. सरकार ने काफी दिनों से जेल में बंद कैदियों को कई शर्त के साथ छोड़ने का निर्णय लिया गया है.
Highlights