Bihar Chunav 2025: महागठबंधन की हार के बाद सामने आया अखिलेश यादव का बयान, कहा- ‘मैं सरकार नहीं…’

Bihar Chunav 2025 का परिणाम सभी के सामने आ गई है. चुनाव में महागठबंधन को बुरी तरह से मुक्की खानी पड़ी है. वहीं फिर एक बार बिहार में नीतीश कुमार शपथ लेते हुए नजर आएंगे. बिहार की जनता ने एनडीए की सरकार को एक बार फिर से भारी मतों से विजय बनाया है. बिहार चुनाव में आए परिणाम को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.

Bihar Chunav 2025: यूपी में हमने हार से सीखा – अखिलेश यादव

बिहार चुनाव में आए नतीजे को देखते हुए  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ‘यूपी में हम लोगों ने हार से सीखा, हार से ही सीखने का मौका मिलता है, जब आप बिल्कुल नीचे पहुंच जाते हैं तो आपको पता चलता है की वो ऊंचाई पर कैसे पहुंचते हैं.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम हारे थे, हमें याद है कि हमें पांच सीट मिलीं थीं, मैं सरकार नहीं बना पाया.’

IPL 2026: CSK को संजू सैमसन का ‘वणक्कम’, MS Dhoni के साथ खेलते आएंगे नजर

Content English Vedanta Quarter Page page 0001 1 22Scope News

Bihar Chunav 2025:यूपी की जीत की बराबरी नहीं कर सकती बिहार की जीत

वहीं यूपी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमने दोनों डबल इंजन की सरकार को हराया है. यूपी में वह ऐसी-ऐसी सीटें हारे हैं. जिसकी कल्पना भी वह नहीं कर सकते हैं. बिहार की जीत यूपी की जीत की बराबरी कभी नहीं कर सकती है. यूपी की जीत अलग है. बिहार की जीत अलग जीत है. बिहार जीत सकते हैं, लेकिन यूपी में जो आपको हार मिली है, उसको जीत में बदलने में अभी आपको काफी समय लगेगा.

4 1 page 0001 5 22Scope News

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img