Ranchi : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्य सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी राजधानी रांची पहुंचे। वे यहां पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council) की बैठक में भाग लेने के लिए आए हैं, जो झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : राहुल गांधी ने जाना शिबू सोरेन का हाल, हेमंत सोरेन से भी मिले…
Breaking : गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी बैठक


सूत्रों के अनुसार, उड़ीसा के मुख्यमंत्री शाम 7 बजे, पश्चिम बंगाल की मंत्री 9 बजे, और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रात 9:50 बजे रांची पहुंचेंगे। इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें- Garhwa : महुआ चुनने गई, शव बनकर लौटी महिला, आठ दिन में चार की मौत…
बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रांची में बुधवार को आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक को लेकर प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। बैठक स्थल रेडिशन ब्लू होटल को पूरी तरह सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। डीसी, एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।
होटल के बाहर बैरिकेडिंग की गई है और बिना पास किसी को भी होटल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर सादे लिबास में पुलिसकर्मी होटल के भीतर भी तैनात किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक का पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है ताकि वीवीआईपी मूवमेंट में कोई बाधा न आए।
नीरज आर्या की रिपोर्ट–
Highlights