Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो गया है। नई दिल्ली में हुई मैराथन बैठक के बाद सीटों के बंटवारे की तस्वीर साफ हो गई है। NDA के घटक दल जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को 6 सीटें मिली हैं। इसी के तहत पार्टी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है।
Bihar Election 2025: HAM के घोषित उम्मीदवारों की सूची
- इमामगंज (Imamganj) – दीपा मांझी
- बराचट्टी (Barachatti) – ज्योति देवी
- टेकारी (Tekari) – अनिल कुमार
- सिकंदरा (Sikandra) – प्रफुल्ल कुमार मांझी
Bihar Election 2025: NDA में सीटों का बंटवारा
- BJP – 101 सीटें
- JDU – 101 सीटें
- LJP (Ram Vilas) – 29 सीटें
- RLM – 6 सीटें
- HAM – 6 सीटें
BJP के बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “NDA के सभी घटक दलों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार बड़े भाई–छोटे भाई की परंपरा खत्म हो चुकी है। बीजेपी और जेडीयू दोनों को बराबर 101-101 सीटें मिली हैं।
Bihar Election 2025: मांझी ने किया NDA नेतृत्व पर भरोसा व्यक्त
जब HAM प्रमुख जीतनराम मांझी से पूछा गया कि क्या वे सीटों के बंटवारे से संतुष्ट हैं, तो उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव में हमें सिर्फ एक सीट मिली थी, तब भी हम नाराज नहीं थे। अब 6 विधानसभा सीटें मिली हैं, यह आलाकमान का फैसला है और हम इसका स्वागत करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान को 29 सीटें मिलने पर भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि यह निर्णय शीर्ष नेतृत्व का है।
Highlights