बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में 11 बजे तक 28% मतदान, पटना में सबसे कम वोटिंग। महुआ से तेज प्रताप यादव बोले – तेजस्वी का प्रचार पार्टी का मामला है।
Bihar Election 2025 Phase 1 पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक लगभग 28% मतदान दर्ज किया गया है। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी पहले चरण का वोट प्रतिशत करीब 56-57% तक ही पहुंचा था, जिससे लगता है कि इस बार भी कुल मतदान में बहुत बड़ा अंतर नहीं दिखेगा।
पटना जिले की स्थिति सबसे कमजोर रही, जहां सिर्फ 23% वोटिंग हुई। रिपोर्टर सुजीत ने बताया कि कई बूथों पर लोग बिना भीड़ के मतदान कर लौट रहे थे। हालांकि, चुनाव आयोग ने धीमी वोटिंग या किसी गड़बड़ी के आरोपों को खारिज किया है।
Bihar Election 2025 Phase 1
युवा मतदाता और प्रवासी बिहारी इस बार निर्णायक भूमिका में हैं, लेकिन शुरुआती घंटों में उनकी उपस्थिति कम दिखी। बताया जा रहा है कि हर चार वोटरों में एक युवा वोटर है, फिर भी लाइनें खाली रहीं। वहीं, छठ पर्व को लेकर राज्य में लौटे प्रवासी बिहारी भी वोटिंग के लिए ज्यादा नहीं दिखे।
Key Highlights:
पहले चरण में 11 बजे तक हुआ 28% मतदान, 2020 के समान रफ्तार
पटना जिला फिर से सबसे नीचे, सिर्फ 23% वोटिंग दर्ज
युवा और प्रवासी वोटर अब भी मतदान केंद्रों से नदारद
तेज प्रताप यादव बोले : “हमको आदत है, पार्टी का मामला है”
तेजस्वी यादव द्वारा प्रचार पर कहा : “कोई खटास नहीं, सब ठीक है”
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने महुआ से अपने चुनाव क्षेत्र में मतदान के दौरान मीडिया से बातचीत की। तेज प्रताप ने कहा,
“कड़ी लड़ाई क्या होती है? हमको आदत है। हम जहां से आते हैं, वहां संघर्ष नया नहीं है। जनता काम चाहती है, और हमने यहां मेडिकल कॉलेज दिया है। जीतने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलूंगा।”
Bihar Election 2025 Phase 1
जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने उनके खिलाफ प्रचार किया, तो उन्होंने साफ कहा
“देखिए, ये पार्टी का मामला है। हम भी पार्टी के प्रचार में जाते हैं। इसमें कुछ निजी नहीं है, कोई कटुता नहीं, कोई खटास नहीं।”
तेज प्रताप ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि वे इस बार भी महुआ से जीतेंगे और जनता के वादे पूरे करेंगे।
Highlights




































