Tejashwi Yadav ने बिहार चुनाव 2025 में जीविका दीदियों की संविदा नौकरी को स्थायी करने, 30,000 रुपये वेतन और ब्याज मुक्त लोन देने की ऐतिहासिक घोषणा की।
बिहार चुनाव 2025 पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार सत्ता में आती है, तो जीविका समूह की दीदियों की संविदा नौकरी को स्थायी कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत उन्हें मासिक वेतन 30,000 रुपये दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जीविका दीदियों को दो वर्षों तक ब्याज मुक्त लोन भी मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए हर महीने 2,000 रुपये का भत्ता प्रदान किया जाएगा।
Key Highlights:
Tejashwi Yadav ने बिहार में जीविका दीदियों की संविदा नौकरी स्थायी करने का वादा किया
महीने का वेतन 30,000 रुपये तय करने का ऐलान
दो साल तक ब्याज मुक्त लोन और 2,000 रुपये मासिक भत्ता भी दिया जाएगा
BETI और MAA योजना के तहत महिलाओं को मकान, अन्न और आमदनी का वादा
संविदा कर्मियों के लिए जॉब सिक्योरिटी और सैलरी सिक्योरिटी की व्यवस्था की जाएगी
बिहार चुनाव 2025:
उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर BETI (बेटी) योजना और MAA (मां) योजना के तहत महिलाओं को मकान, अन्न और आमदनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। संविदा कर्मियों की जॉब सिक्योरिटी और सैलरी सिक्योरिटी को भी लागू किया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने यह ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि जीविका दीदियों का शोषण अब खत्म होगा और उन्हें उनका हक मिलेगा। यह वादा बिहार की जनता और महिलाओं के लिए एक बड़ा चुनावी संदेश माना जा रहा है।
Highlights