बिहार चुनाव : लालू, राबड़ी, तेजस्वी, नितिन नवीन व विजय सिन्हा ने डाला वोट

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज यानी छह नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस सियासी जंग में कुछ खास सीटें हैं। तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ और तारापुर, जहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपनी-अपनी बूथों पर वोट डाला।

Goal 7 22Scope News

लालू परिवार ने वेटनरी कॉलेज में वोट डाला

आपको बता दें कि लालू परिवार ने पटना के वेटनरी कॉलेज में मतदान किया। वोट डालने वालों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पत्नी राजश्री यादव, सांसद मीसा भारती और राजद नेता रोहिणी आचार्य सहित पूरा परिवार ने आज मतदान किया। महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना के वेटनरी कॉलेज में एक पोलिंग स्टेशन पर बिहार चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा कि बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए।

Vijay Sinha 2 22Scope News

डिप्टी CM विजय सिन्हा ने लखीसराय में डाला वोट

बिहार के डिप्टी सीएम और लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने वोट डालने के बाद कहा कि हमने भी लोकतंत्र के इस बड़े त्योहार में हिस्सा लिया। अपने वोटों से हम देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को चुनते हैं। बिहारियों को गर्व होगा और आज बिहार उन लोगों से आजाद होगा जो बिहारियों को गाली देते हैं, जो अराजकता, जंगलराज और गुंडा राज लाते हैं।

Vijay Sinha 22Scope News

नितिन नवीन ने किया मतदान

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी नितिन नवीन ने मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं तो यही कहूंगा कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें… लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, पहले मतदान फिर जलपान… हमारा मानना ​​है कि एक अच्छी, व्यवस्थित, विकसित करने वाली सरकार सत्ता में आए।

Nitin Navin 22Scope News

 

चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं

चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और बूथों पर निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए हैं। आयोग लाइव वेबकास्टिंग के जरिए सभी बूथों की निगरानी करेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर शामिल हैं। इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा।

यह भी देखें :

रोहिणी आचार्य ने दिया वोट

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पहले चरण में अपना मतदान किया। एक्स पर वोटिंग की तस्वीर को शेयर कर लिखा है कि ये चुनाव धर्मयुद्ध है.. जो जनता नीतीश सरकार के खिलाफ लड़ रही है.. विजय सत्य की होगी।

Vijay Sinha 3 22Scope News

किसी भी वोटर को कोई परेशानी न हो – मैथिली ठाकुर

लोग गायिका और अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने वोटिंग से पहले दरभंगा के अलीनगर में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं हर दिन पूजा करके शुरू करती हूं। मैं हर दिन नई चीजें सीख रही हूं। मैं यह पक्का करने की कोशिश कर रही हूं कि किसी भी वोटर को कोई परेशानी न हो। मंदिर में पूजा करने के बाद मैथिली ठाकुर ने मतदान किया।

Maithli Tahkur 22Scope News

यह भी पढ़े : बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान आज, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img