पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ओबीसी मोर्चा के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर नीतीश कुमार बिहार की जनता को भ्रमित कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा ओबीसी मोर्चा के बैनर तले भाजपा प्रदेश कार्यालय से लेकर पटना के इनकम टैक्स गोलंबर तक प्रदर्शन करते हुए दिखायी दिए। साथ ही नीतीश कुमार का पुतला फूंका। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। बता दें कि बिहार हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार सरकार राज्य में जातीय जनगणना करा रही है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट