कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से मार कर अपने वृद्ध मां की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से मार कर अपने वृद्ध मां की हत्या , पुलिस ने किया गिरफ्तार

चैनपुर: चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र के डुमरी थाना के नवाडीह बस्ती में कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर अपनी वृद्ध मां की हत्या कर दी। मृतक का नाम सेलिना कुजूर उम्र 80 वर्ष है।

हत्या का आरोपी मनूवेल कुजूर उम्र 55 वर्ष मृतक का सगा बेटा है जो पूर्व में भी अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में सजा काट चुका है। इस संबंध में मृतक की बेटी कंचन कुजूर उम्र 35 वर्ष ने बताया की दो तीन दिन पूर्व से ही आरोपी घर में लड़ाई झगड़ा कर रहा था वहीं पका हुआ खाना को भी फेंक दे रहा था।

शुक्रवार को भी उसी तरह खाना को फेंकने लगा जब मैं इसका विरोध की तो मेरे साथ मार पीट किया वहीं मेरी मां को भी कुल्हाड़ी से लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी।

घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन घटना स्थल पहुंची जहां से मृतक वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी ले गई जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया की हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त कर लिया गया है।

सुंदरम केशरी की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: