पटना : नीति आयोग की रिपोर्ट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में 15वें स्थान पर रहने पर आरजेडी ने बिहार सरकार पर कटाक्ष किया. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा की एक लाख की आबादी पर सिर्फ 6 बेड है वो भी जर्जर हालत में. उनोने कहा कि स्वास्थ्य व्यस्था पर अमंगल से अपड गया है. उन्होंने तंज कसा और कहा कि 16 वर्षों के थकाऊ परिश्रम के बूते बिहार को नीचे से नंबर-1 बनाने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को बधाई. 40 में से 39 लोकसभा MP और डबल इंजन सरकार का बिहार को अद्भुत फ़ायदा मिल रहा है. आपको बता दें कि नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार देश के जिला अस्पतालों में सबसे कम बेड बिहार में हैं यहाँ 1 लाख की आबादी पर मात्र 6 बेड.
इधर नीति आयोग की रिपोर्ट आने पर कांग्रेस ने भी बिहार सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि सरकार बिना इलाज के लोगों को मार रही है. कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने जितने भी अस्पताल खोले इन 16 सालों में नीतीश की सरकार ने एक हज़ार से ज्यादा अस्पताल बंद किये. अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड, दवा तक उपलब्ध नहीं. ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए.