पटना: बिहार विधानसभा को देखते हुए कांग्रेस (Congress) ने कृष्णा अल्लावारू को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया है। बिहार प्रभारी नियुक्ति के बाद से कृष्णा अल्लावारू लगातार बिहार कि राजनीति में अपनी उपस्थिति दिखाने लगे हैं। एक बार फिर कृष्णा अल्लावारू 24 फरवरी को बिहार आ रहे हैं। पटना आने के बाद Congress के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू पटना महानगर, पटना ग्रामीण-1 एवं पटना ग्रामीण-2 के अधीन आने वाले सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, मोर्चा संगठन विभाग, प्रकोष्ठ अध्यक्ष के अलावा जिलाध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, प्रदेश डेलिगेट, प्रत्याशी, प्रखंड अध्यक्ष आदि लोगों के साथ मैराथन बैठकों का दौर शुरू होगा।
Highlights
बिहार दौरा के समय मोतिहारी भी जायेंगे Congress अध्यक्ष खड़गे, अखिलेश सिंह ने कहा…
जमीनी हकीकत जानने के बाद Congress प्रभारी प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ उसका विश्लेषण और उसपर मंथन करेंगे। 25 फरवरी को वह प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं के साथ बेगूसराय पहुँचेंगे। बैठक में बेगूसराय, खगड़िया और समस्तीपुर के सभी जमीनी स्तर नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसी तरह 26 फरवरी को वे भोजपुर जायेंगे जहाँ भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिलों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा होगी। फिर यही सिलसिला 27 फरवरी को मुजफ्फरपुर में दोहराया जाएगा जहाँ मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा एवं सीतामढ़ी के प्रतिनिधियों के साथ विचार मंथन किया जाएगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Pragati Yatra में मगध प्रमंडल में सौगातों की बौछार, सड़कें, स्कूल और अस्पताल होंगे हाईटेक
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट