पटना: बिहार में एक बार फिर से निवेशकों और बड़े उद्योगपतियों का एक सम्मलेन इसी वर्ष होने जा रहा है। बिज़नेस कनेक्ट में शामिल होने के लिए 82 देशों को न्योता भेजा गया है। बिहार बिज़नेस कनेक्ट राजधानी पटना में आगामी 19 और 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। बिहार बिज़नेस कनेक्ट की तैयारी में राज्य के अधिकारी जुट गए हैं। इसकी तैयारी को लेकर बिहार के मुख्या सचिव ने गुरुवार को एक समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को विभागों के साथ तालमेल बिठा कर बेहतर समन्वय का निर्देश दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इस बार बिज़नेस कनेक्ट में पांच हजार निवेशकों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए देश भर के निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ ही 82 देशों को न्योता भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले भी बिहार बिज़नेस कनेक्ट में दुनिया भर से निवेशक बिहार में जुटे थे जिसमें दुनिया भर के 278 कंपनियों के साथ 50 हजार करोड़ के निवेश के करार किये गए थे। बिहार बिज़नेस कनेक्ट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट लांच कर दिया गया है जिसपर निवेशक अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे।
बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार में निवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश भर के कई शहरों में रोड शो भी किये हैं। बिहार बिज़नेस कनेक्ट के दौरान एक बार फिर बिहार में बड़े उद्योगों के निवेश की संभावना होगी जिससे राज्य में उद्योग के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के मौके भी सृजित होंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM Nitish आज राज्य में करेंगे सौगातों की बौछाड़, करेंगे…
Bihar Business Connect Bihar Business Connect
Bihar Business Connect Bihar Business Connect
Highlights