पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमलवार है। एक तरफ जहां एनडीए विपक्ष पर भ्रष्टाचार और Crime का राज्य होने का आरोप लगा रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष ही एनडीए सरकार पर तरह तरह के आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रहा। एक बार फिर राजधानी पटना में कांग्रेस ने राज्य सरकार को आपराधिक घटनाओं में वृद्धि और पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगा कर जम कर हमला किया। राजधानी पटना में स्थित सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन झा समेत कई वरीय नेताओं ने एक प्रेस वार्ता किया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि राज्य में जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है वह बेहद चिंताजनक है। अगर आप देश का आपराधिक ग्राफ देखेंगे तो पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश और दूसरे स्थान पर बिहार है। यह बहुत ही शर्मनाक है कि हमारा राज्य विकास के मामले में नहीं बल्कि आपराधिक मामलों में दूसरे राज्य के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है। Crime Crime Crime Crime
यह भी पढ़ें – India में दो दिनों तक झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज, केंद्र सरकार ने तीन दिनों की…
इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। बुलडोजर कार्रवाई निर्दोष लोगों के ऊपर किया जाता है ताकि जनता का ध्यान आपराधिक घटनाओं से भटके और लोगों का ध्यान आपराधिक आंकड़ों पर न जाए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एक आंकड़ा बताते हुए कहा कि हाल ही में 553 आपराधिक घटनाएँ बिहार में दर्ज की गई है जिसमें 8 हत्या, 33 अपहरण और 136 अन्य जघन्य अपराध शामिल है। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े रोजाना सामने आ रहे हैं, इससे जनता की ऑंखें खुल रही है।
इस दौरान उन्होंने बीते 16 अप्रैल को कंकड़बाग इलाके में दो गैंग के बीच हुई गोलीबारी की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि इस घटना में भी पुलिस विफल रही है। इस दौरान राजेश राम ने एनडीए की डबल इंजन की सरकार की नीतियों को विफल बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश हो या बिहार, दोनों ही राज्यों में आपराधिक घटनाएं चरम पर हैं और सरकार केवल दिखावा की राजनीति कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– Patna: ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम अभियान की शुरुआत 25 से, CM ने की समीक्षा
पटना से स्नेहा की रिपोर्ट