पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव एवं मीडिया पैनलिस्ट किशोर कुणाल ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा हमला बोला और उसे झूठा और भ्रामक करार दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार बिहार में जो योजनाएं लागू करती है उस योजना का केंद्र भी अनुसरण करता है। साइकिल योजना, जीविका योजना, आरटीआई में जानकारी कॉल सेंटर और महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण जैसी कुछ योजनाओं को केंद्र की यूपीए सरकार ने लागू करने का काम किया। तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि क्या यूपीए सरकार द्वारा लागू की गई ये योजनाएं देश की बेहतरी के लिए थी या फिर नकल थी?
बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा सख्त और पारदर्शी कदम उठाए हैं – नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा सख्त और पारदर्शी कदम उठाए हैं और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार ने आर्थिक अपराध इकाई, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो और विशेष निगरानी इकाई जैसी सशक्त संस्थाओं का गठन किया है, जिन्हें सीबीआई जैसी शक्तियां प्रदान की गई हैं। इन संस्थाओं की सक्रियता के चलते अब तक कई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है और उनकी अकूत संपत्तियां जब्त की गई हैं।
CM ने जीविका जैसी योजनाओं से अति पिछड़ा व दलित समुदाय की महिलाओं को सशक्त किया और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में उन्हें आगे बढ़ाया
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका जैसी योजनाओं से अति पिछड़ा और दलित समुदाय की महिलाओं को सशक्त किया और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में उन्हें आगे बढ़ाया। आज राघोपुर और बिद्दूपुर की हजारों महिलाएं सीधे इस योजना का लाभ उठा रही हैं। तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि अपने निर्वाचन क्षेत्र की इन महिलाओं के लिए उन्होंने क्या किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव इन योजनाओं को रिश्वत बताकर दरअसल अति पिछड़ा और दलित महिलाओं का अपमान कर रहे हैं और यह उनकी महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करता है।
नीरज ने तेजस्वी से किए अहम सवाल
1. तेजस्वी यादव क्या ये सही नहीं है कि आपके पिताजी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया और आपने जननायक की उपाधि चोरी करने की कोशिश की। तो क्या आप इसके लिए बिहार की जनता से माफी मांगेंगे?
2. नीतीश कुमार ने जीविका योजना से राघोपुर और बिद्दूपुर की हजारों दलित और अति पिछड़ा महिलाओं को 10 हजार रुपए की सहायता दी। क्या इन महिलाओं को सशक्त करना आपकी नजर में रिश्वत है?
3. क्या आप मानते हैं कि दलित और पिछडा वर्ग की महिलाओं के अधिकारों और योजनाओं को रिश्वत बताकर आपने उनकी गरिमा का अपमान किया है?
4. तेजस्वी जी, जब आप और आपका परिवार खुद भ्रष्टाचार के मामलों में अदालतों में पेश होता है, तो क्या भ्रष्टाचार पर बयान देना आपके लिए नैतिक रूप से उचित है?
5. क्या यह सच नहीं है कि आपने जिस अनलिमिटेड खर्च को दो लाख करोड़ बताया। वह दरअसल एक लाख आठ हजार करोड़ है? क्या आपको बजट और आकस्मिक निधि जैसे बुनियादी वित्तीय प्रावधानों की समझ भी है?
6. नीतीश कुमार ने साइकिल योजना से बेटियों को स्कूल पहुंचाया और आत्मनिर्भर बनाया, तो आप बताइए कि आपका समाज सुधार में क्या योगदान है? क्या महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजन बातें कहना ही आपकी उपलब्धि है?
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने 11,921 करोड़ की 20,658 योजनाओं का किया शिलान्यास, कार्यारंभ व उद्घाटन
Highlights