पटना : केंद्र का सहयोग- जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप
लगाते हुए कहा कि बिहार को पूरा सहयोग नहीं मिल रहा है.
मनरेगा में 1000 करोड़ से अधिक की राशि बकाया है.
उन्होंने बिहार का श्रम बजट बढ़ाने की मांग की. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि
मनरेगा योजना में 15 करोड़ मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य पूरा किया गया.
12 करोड़ और लक्ष्य रखा गया. जिसमें केंद्र का सहयोग नहीं मिला.
केंद्र का सहयोग: जनता की परेशानी बढ़ा रही केंद्र सरकार
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भारत सरकार को पत्र लिख कर कई बार अनुरोध किया. सरकार जो भी हो जनता की सुविधा को बढ़ाने वाली हो, लेकिन केंद्र सरकार जनता की परेशानी बढ़ा रही है. बिहार में एनडीए की सरकार टूटने का खामियाजा बिहार वासियों को मिल रहा है.
आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे पर श्रवण कुमार ने ये कहा
पूर्व मंत्री व शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के बिहार आगमन पर श्रवण कुमार ने कहा कि महागठबंधन से लोगों को उम्मीद है. जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है उससे आम जनता त्रस्त है. इसी कारण हर नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने पहुंच रहे हैं.
केंद्र का सहयोग : कुढ़नी उपचुनाव में भारी मतों से होगी जीत
कुढ़नी उपचुनाव पर श्रवण कुमार ने कहा कि अभी 2 दिन चुनाव प्रचार करके हमलोग लौटे हैं. जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा भारी मतों से जीतेंगे. मुकाबला एक तरफा है और जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. महागठबंधन के सभी नेता चुनाव प्रचार करेंगे. भाजपा पर हमला करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी नेताओं को हम नोटिस नहीं लेते. सुर्खियों में रहने के लिए बीजेपी के नेता ये सब काम करते हैं.
रिपोर्ट: प्रणव राज
Read More :