Bihar MLC Election Results LIVE : आने लगे चुनाव परिणाम, नौ सीटों पर NDA उम्मीदवार जीते

Bihar MLC Election Results : आने लगे चुनाव परिणाम, दो सीटों पर जीते एनडीए उम्मीदवार- बिहार

विधान परिषद की स्थानीय स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए हुए

मतदान के आज परिणाम सामने आएंगे. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है.

राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

मतगणना से पहले निर्वाचन आयोग ने इससे संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

एमएलसी चुनाव में राजद प्रत्याशी सुबोध राय ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

उन्होंने कहा कि भीतरघात के कारण वे चुनाव हार गए हैं.

राय ने महुआ विधायक मुकेश रौशन पर भीतरघात करने का आरोप लगाया है.

भोजपुर-बक्सर से जदयू उम्मीदवार राधाचरण साह आगे चल रहे हैं.

पूर्णिया-अररिया-किशनगंज के लिए पूर्णिया कॉलेज में गुरुवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई.

भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल करीब 7 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.

बता दें कि इस सीट से तीन जिलों में 30 मतदान केंद्रों पर

9319 मतदाताओं में 9168 ने मताधिकार किया था.

सासाराम में बीजेपी उम्मीदवार संतोष कुमार सिंह 684 मत से जीत गए हैं. दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी कृष्णा सिंह रहे.

संतोष को 3052 जबकि कृष्णा को 2368 वोट मिले.

मुजफ्फरपुर से जदयू प्रत्याशी दिनेश सिंह छठी बार चुनाव जीत गए हैं. दिनेश प्रसाद सिंह को कुल 5174

मत मिले जबकि राजद प्रत्याशी शंभू कुमार को कुल 774 मत प्राप्त हुए हैं.

वहीं अजय कुमार यादव को 21 मत मिले. कुल मतों की संख्या 5990 रही.

गया-जहानाबाद-अरवल से राजद प्रत्याशी कुमार नागेंद्र ने जीत दर्ज की है.

उन्हें 3795 जबकि जदयू की मनोरमा देवी को 3267 वोट प्राप्त हुए.

सारण में निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद राय जीते. इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

हाजीपुर के जीएच स्कूल में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर दोनों पार्टियों के समर्थक कुछ देर

के लिए आमने-सामने आ गए. इस दौरान खूब नारेबाजी हुई.

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ा और लाठियां चटकाईं.

भोजपुर-बक्‍सर सीट पर एनडीए उम्मीदवार राधाचरण साह को 1043 वोट से जीत मिली है.

पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रही मतगणना का रुझान आने लगा है. जेडीयू प्रत्याशी विजय कुमार सिंह 441

मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर सीपीआई के संजय कुमार यादव हैं.

मतों के अंतर पर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

भागलपुर और बांका के डीएम के अलावा अन्य अधिकारी मतगणना केंद्र पर मौजूद हैं.

मुंगेर से राजद के अजय कुमार सिंह ने 1190 वोट से जीत दर्ज की है.

राजद उम्मीदवार को 2846 जबकि जदयू के संजय प्रसाद को 1656 वोट मिले.

नालंदा में एनडीए समर्थित उम्मीदवार रीना यादव ने जीत दर्ज की है.

दूसरे नंबर पर लोजपा के नरेश प्रसाद रहे। रीना को 1505, नरेश को 718 और राजद के

विरन यादव को 563 वोट मिले.

दरभंगा से बीजेपी के सुनील चौधरी 446 मतों से आगे चल रहे हैं.

उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और राजद प्रत्याशी उदय शंकर यादव को मिले 1204 मत मिले हैं.

पूर्णिया से भाजपा के दिलीप जायसवाल ने जीत दर्ज की है.

भोजपुर-बक्सर में एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह ने 1043 वोट से जीत दर्ज की है.

एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह को 3349 जबकि उनके प्रतिद्वंदी अनिल सम्राट को 2306 वोट मिले.

इसका अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

नवादा में निर्दलीय प्रत्याशी और राजद के पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव के भतीजे अशोक यादव की जीत तय है.

वे 1274 वोट के साथ सबसे आगे हैं. वहीं राजद के श्रवण कुशवाहा को 738 और तीन बार से

लगातार जीतने वाले जदयू के सलमान रागीव को 704 वोट मिले हैं.

पूर्णिया अररिया किशनगंज सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में 6943,

राजद को 1601 और कांग्रेस को 182 वोट मिले.

हाजीपुर से जीत मिलने पर एनडीए उम्मीदवार भूषण राय ने कहा कि मैं आज बहुत प्रसन्न हूं.

जब आप काम करते हैं और आपको अपनी मेहनत का फल मिलता है तो बड़ी खुशी होती है और

लगता है कि हमने जो किया वो अच्छा है. मैं उन दोस्तो, रिश्तेदारों और नवनिर्वाचित सदस्यों का

तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे एमएलसी बनाया है.

मुंगेर से राजद उम्मीदवार अजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. उनके प्रतिद्वंदी और एनडीए प्रत्याशी संजय प्रसाद पीछे हैं.

समस्तीपुर में बीजेपी उम्मीदवार तरुण कुमार जीत गए हैं. उन्होंने राजद के अपने निकटतम

प्रतिद्वंदी रोमा भारती को हराया है. तरुण को 3299 जबकि रोमा को 1751 वोट मिले.

वैशाली विधान परिषद चुनाव में एनडीए के भूषण राय को जीत मिली है.

भूषण राय को 2459 जबकि राजद उम्मीदवार सुबोध राय को 1856 वोट मिले हैं.

सुबोध राय ने अपनी हार के लिए भीतरघात को जिम्मेदार बताया है.

कटिहार एमएलसी चुनाव में मतगणना के पहले राउंड में भाजपा के अशोक अग्रवाल

अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 72 वोट से आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड की गणना जारी है.

एमएलसी चुनाव के परिणाम को लेकर बांका जिले के राजनीतिक दलों में गुरुवार की सुबह

से ही हलचल देखी जा रही है. एमएलसी चुनाव की मतगणना भागलपुर में कराई जा रही है.

बांका के लोग लगातार भागलपुर के लोगों से संपर्क साध कर परिणाम जानने को उत्सुक हैं.

परिणाम को लेकर सभी राजनीतिक दल के नेताओं के बीच गहमागहमी बनी हुई है.

सभी सुबह से ही आपस में जीत हार की चर्चा कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर से जेडीयू प्रत्याशी दिनेश सिंह ने चौथी बार जीत दर्ज की. दिनेश सिंह को 5171

वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजद के प्रत्याशी शंभू सिंह को 767 वोट मिले हैं.

अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

औरंगाबाद में एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह 279 वोट से जीत गए हैं. उन्होंने राजद प्रत्याशी अनुज सिंह को हराया है.

दिलीप सिंह को 1794 जबकि अनुज सिंह को 1515 वोट मिले.

पूर्णिया में अररिया किशनगंज सीट से दिलीप जायसवाल की जीत की ओर अग्रसर हैं.

उन्हें पहले राउंड में 80 प्रतिशत वोट मिले हैं.

Bihar MLC Election Result : चौथी बार एमएलसी बने दिनेश सिंह, राजद उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 11 =