Bihar MLC Election Result : 7 अप्रैल को आएंगे चुनाव के परिणाम, बज्र गृह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Bihar MLC Election Result : 7 अप्रैल को आएंगे चुनाव के परिणाम, बज्र गृह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम- बिहार

विधान परिषद की 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को हुए मतदान का परिणाम 7 अप्रैल को आएगा.

पटना में स्थानीय प्राधिकार के लिए चुनाव हुआ है

और जिला प्रशासन ने आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में बज्र गृह बनाया है.

यहां सभी बैलट बॉक्स रखे गए हैं. वहीं सुरक्षा के इंतजाम में सीसीटीवी लगाए गए हैं.

कल 8 बजे यहां मतगणना शुरू होगी.

मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए 100 पुलिसकर्मी, 50 दरोगा,

20 इंस्पेक्टर के साथ एक दर्जन मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.

बताते चलें कि बिहार एमएलसी के 24 सीटों पर चार अप्रैल को बंपर वोटिंग हुई. चुनाव में 97.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो औसत से कहीं ज्यादा है. इस बाबत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, 24 एमएलसी चुनाव में अबतक तक 97. 84 प्रतिशत वोटिंग हुई. सभी मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया था. सभी 534 मतदान केंद्रों में सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

1,34,106 मतदाता ने डाले वोट

बता दें कि सभी 24 सीटों के नतीजे सात अप्रैल को आएंगे. 24 सीटों के लिए कुल 187 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गयी है. कुल 534 बूथों पर इस बार 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गौरतलब है कि एनडीए एकजुट होकर चुनाव में उतरा है तो महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी अलग-अलग किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, चिराग पासवान और मुकेश सहनी की भी साख दांव पर है.

रिपोर्ट: शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *