रिपोर्टः कुमार गौतम/ न्यूज 22स्कोप
Highlights
पटनाः बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन भी बैठक स्थगित हो गई है. भारी शोर शराबे के बीच विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने सदन की कार्यवाही 13 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है. मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी बीजेपी विधायकों ने तेजस्वी के इस्तीफे की मांग पर प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षक अभ्यर्थियों के मामले पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं दूसरी तरफ आरजेडी विधायकों ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरजेडी विधायकों ने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई पर सरकार को चिंता नहीं है.
भाकपा माले के विधायक ने सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया
सदन के बाहर भाकपा माले के विधायकों ने भी केंद्र के प्रधानमंत्री आवासीय योजना में धांधली सहित महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. सदन के बाहर जमकर हंगामा करते हुए आरजेडी विधायकों ने भी केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बिहार में जातीय जनगणना कराने की मांग की. आरजेडी विधायकों ने केंंद्र सरकार आशा कर्मियों को प्रोत्साहन राशि और मानदेय देने की मांग की. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में लगातार हो रही कटौती को बंद करके बिहार के लोगों को योजना के तहत पूरा लाभ देने की मांग की.
मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी जबरदस्त हंगामा
तेजस्वी के इस्तीफे मामले में आरजेडी विधायक ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार में कई मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई भाजपा नेताओं पर तो गंभीर आपराधिक मामले न्यायालय के विचाराधीन हैं. बिहार के भाजपा विधायकों में भी ज्यादा विधायक दागी हैं. दूसरे से इस्तीफा मांगने के पहले भाजपा नेताओं को केन्द्र और विभिन्न राज्यों के अपने उन मंत्रियों से इस्तीफा दिलवाना चाहिए. जिनके खिलाफ एफआईआर और चार्जसीट के बाद न्यायालयों में मामले लम्बित हैं.