Bihar Pacs Election: बिहार में पैक्स चुनाव का ऐलान हो गया है। यह चुनाव 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक पांच चरणों में होंगे। इसके लिए 15 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। वहीं चुनाव को लेकर सभी जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त और जिला सहकारिता पदाधिकारी को तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है। यह चुनाव (Bihar Pacs Election) बैलेट पेपर यानी मतपत्र से होगा। जिस दिन मतदान होगा, उसी दिन काउंटिंग भी होगी।
Bihar Pacs Election:
वहीं पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए बीते बुधवार को पटना में राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने राज्य के सभी डीडीसी और जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस बैठक में तय किया गया है कि 30 सितंबर तक जो पैक्स के सदस्य हैं उनकी सूची तैयार कर ली जाए। चुनाव में जिला के विकास आयुक्त को निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए, जबकि सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी होंगे।
बता दें कि किसानों के लिए बिहार में पंचायत स्तर पर प्राथमिक कृषि ऋण समिति अर्थात पैक्स की व्यवस्था की गयी, जिसके अध्यक्ष का चुनाव (Bihar Pacs Election) हर पांच सालों में होता है। यहां फसलों की खरीद के साथ खेती-किसानी से जुड़े हुए कई अहम काम होते है। पैक्स के सदस्य बनने के लिए उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। किसी दूसरे पैक्स के सदस्य नहीं होने चाहिए। जिस पंचायत से आवेदन कर रहे है, वहां के स्थायी निवासी होने चाहिए। संबंधित व्यक्ति किसी अपराध के लिए सजा नहीं काट रहा हो।
Highlights