बिहार पंचायत चुनाव : 36 जिलों के 53 ब्‍लॉक में हो रहा मतदान, मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह

पटना : बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है. बिहार के 36 जिलों के 53 ब्‍लॉक में मतदान हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस चरण में 11,318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 62 लाख 80 हजार 960 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. मतदान सुबह सात बजे से हो रहा है जो शाम पांच बजे तक होगी. खराब मौसम के बावजूद सुबह 7 बजे से विभिन्न बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन देखी जा रही है. चौथे चरण के पंचायत चुनाव में बुधवार को राघोपुर प्रखंड के वोटरों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.

औरंगाबाद में 23 पंचायतों के 622 पदों पर हो रहा मतदान

Aurangabad

औरंगाबाद : पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित रफीगंज में भी मतदान की प्रक्रिया जारी है. कुल 23 पंचायतों के 622 पदों के लिए यहां चुनाव कराये जा रहे हैं, जिनके लिए कुल 2,893 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके लिए 339 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1 लाख 96 हज़ार 66 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. भदुकी कला पंचायत के काशी बीघा में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

कटिहार में बारिश के बावजूद मतदाताओं में उत्साह

Katihar 5

कटिहार : कटिहार में तीन प्रखंड में बुधवार को पंचायत चुनाव हो रहा है. लगातार बारिश के बावजूद मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कटिहार के मनसाही, फलका और समेली प्रखंड में 402 मतदान केंद्र में कुल 217458 मतदाता, छह अलग-अलग पदों के लिए 3372 प्रत्याशियों के लिए मतदान कर रहे हैं. लगातार दो दिनों से खराब मौसम और लगातार बारिश के बावजूद मतदान के लिए मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों पर लोगों ने बारिश के कारण व्यवस्था में आए परेशानी से नाराज भी दिखे.

मतदान को लेकर वोटरों की लगी लंबी कतार

Jehanabad

जहानाबाद : जहानाबाद जिले में चौथे चरण के मतदान को लेकर हुलासगंज प्रखंड के 9 पंचायतों एवं 1 जिला परिषद पद के लिए मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिला और पुरुषों की लंबी कतार है. प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. वभिन्न मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव हो सके.

बारिश में खड़े हो कर 296 बूथों पर मतदाता कर रहे मतदान

Gopalganj 2

गोपालगंज : जिले में तीसरे चरण के तहत होने वाले पंचायती राज निर्वाचन में कटेया प्रखंड के सभी 159 व पंचदेवरी प्रखण्ड के 137 बूथों पर मतदान शुरू हो चुकी है. मतदान सुबह के सात बजे से शुरू हुआ जो शाम के पांच बजे तक चलेगा. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार चुनने के लिए सुबह से ही पंक्तिबद्ध तरीके से मतदान करते हुए नजर आए. मतदाताओ में उत्साह इस कदर देखने को मिला की वे मतदान केंद्र पर बारिश होने के बावजूद भी मतदान करने पहुंचे.

विभिन्न मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए विभिन्न जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव हो सके. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कटेया और पंचदेवरी प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और साथ ही लोगों से अपने घर से निकलकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के बाहर कुछ असामाजिक तत्व के लोग चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया गया है.

मेढक की शादी में उमड़ा जनसैलाब, आसमान ने बदला रंग, हुई झमाझम बारिश

Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.