Sunday, August 3, 2025

Related Posts

6 चरणों में होगी बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा, गड़बड़ी फ़ैलाने वाले पर होगी पैनी नजर…

छह चरणों में होगी सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा। इस वर्ष 16 जुलाई से 3 अगस्त तक छह चरणों में होगी सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा। सभी 38 जिलों में इसके लिए बनाए गए बनाए गए 627 परीक्षा केंद्र। सिपाही के 19 हजार 838 पदों पर बहाली की विधिवत प्रक्रिया होने जा रही शुरू

पटना: पुलिस महकमा फिर से सिपाही के 19 हजार 838 पदों पर बहाली की कवायद शुरू करने जा रहा है। इसकी लिखित परीक्षा छह चरणों में आयोजित होने जा रही है, जो 16 जुलाई से शुरू होगी और 3 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा की तरीखें 16 जुलाई, 20, 23, 27 के बाद 30 जुलाई तथा अंतिम चरण की परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित होगी। यह जानकारी केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एडीजी जितेंद्र कुमार ने दी।

वे गुरुवार को पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी 38 जिलों में 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक दिन एक शिफ्ट में परीक्षा होगी और प्रत्येक पाली में 3 से साढ़े 3 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रत्येक जिले में डीएम को परीक्षा समन्वयक और एसपी को सह-समन्वयन बनाया गया है।

यह भी पढ़ें – बिहार पुलिस तैनात करेगी कोर्ट नायब और कोर्ट प्रभारी, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी…

अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी 20 जून से अपना एडमिट कार्ड डॉउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करने के लिए सभी साइबर थानों को अलर्ट करने के साथ ही ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की सोशल मीडिया इकाई को भी चौकस रहने के लिए कहा गया है। सभी सोशल मीडिया साइट के अलावा हॉस्टल, लॉज समेत ऐसे अन्य स्थानों पर भी निरंतर चौकसी बनाए रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक की सभी आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की फोटो ली जाएगी और इनका एक लघु वीडियो भी बनाया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे, ताकि किसी तरह के मोबाइल नेटवर्क एवं वाई-फाई सिगलन काम नहीं करें। केंद्राधीक्षक से सीधे बात करने के लिए वायरलेस की व्यवस्था की गई है। कोई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में अपने साथ कुछ भी नहीं ले जा सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र के साथ पेन भी लिखने के लिए दिया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  21 जुलाई के बाद पप्पू यादव किसका करेंगे भंडाफोड़, कहा ‘राज्य में…’

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe