गयाजी : गयाजी शहर के गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में मगध फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा बिहार पुलिस विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेलागंज के विधायक मनोरमा देवी, नरोमा हॉस्पिटल के डॉ. संजय कुमार, महावीर फांउडेशन के डायरेक्टर अशोक कुमार बडे और संतोष कुमार छोटे मौजूद हुए। इस दौरान बेलागंज के विधायक मनोरमा देवी ने बिहार पुलिस विदाई समारोह में 90 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को सिपाही का टोपी, सर्टिफिकेट और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
NDA के सरकार में महिलाओं को सम्मान देने का काम किया गया है – MLA मनोरमा देवी
इस मौके पर विधायक मनोरमा देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के सरकार में महिलाओं को सम्मान देने का काम किया गया है। अभ्यर्थियों से राज्य की सेवा में इमानदारी और सच्ची निष्ठा से कार्य करने के लिए अपील किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह का जरूरत पड़े, तो हमें बताएं इसके लिए मैं 24 घंटा खड़ा रहूंगी। साथ ही विधायक मनोरमा देवी ने सभी सफल अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी देखें :
बिहार पुलिस कांस्टेबल में सफल अभ्यर्थियों को बिहार पुलिस विदाई समारोह का आयोजन
वहीं मगध फिजिकल एकेडमी के ट्रेनर राहुल सर विमल ने कहा कि इस बार बिहार पुलिस कांस्टेबल में सफल अभ्यर्थियों को बिहार पुलिस विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इस बार 90 युवक और युवतियां सफल हुए हैं जिनको सिपाही का टोपी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। ट्रेनर राहुल सर विमल ने विधायक मनोरमा देवी से आग्रह किया कि यहां पर युवतियां काफी संख्या में ट्रेनिंग करने का लिए आते हैं। शौचालय नहीं रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ती है। इसके बाद विधायक मनोरमा देवी ने बोली की इसको लेकर हमने डीएम से वार्तालाप किए है, जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : 2 छात्राएं समेत 20 अभ्यर्थी बने बिहार पुलिस में सिपाही, थानाध्यक्ष ने किया सम्मानित
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights