‘साइबर अपराध को रोकने के लिए बिहार पुलिस लगातार कर रही काम’

पटना : राजधानी पटना के सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय से आज एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को रोकने के लिए बिहार पुलिस लगातार काम कर रही है। 1930 साइबर क्राइम का हेल्पलाइन नम्बर लगातार काम कर रहा है। 26 फरवरी से अब तक पीडितो की 15 करोड़ की राशि होल्ड कराया गया। अबतक 962 केस दर्ज किए गए। साइबर क्राइम का शिकार सबसे ज्यादा महिलाएं हो रही हैं।

https://22scope.com/another-initiative-of-police-3-top-posts-inaugurated-in-patna-for-direct-contact-with-common-people/

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: