Bihar Police के कर्मी भी करते हैं PK का समर्थन, कहा ‘आमरण अनशन की नई रुपरेखा होगी तय फिर…’

Bihar Police

Bihar Police

पटना: सोमवार का दिन राजधानी पटना में गहमागहमी भरा रहा। सुबह की शुरुआत होने से पहले पटना की पुलिस ने चार दिनों से गांधी मैदान में स्थित गांधी मूर्ति के समीप आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रशांत किशोर को मेडिकल जांच के लिए एम्स ले कर गई। वहां किसी कारण से मेडिकल जांच नहीं होने के बाद पुलिस उन्हें लेकर इधर उधर घूमते रही और मेडिकल जांच के लिए फतुहा में स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई।

गिरफ्तारी के करीब 6 घंटे बाद पुलिस ने प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 25 हजार रूपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दी गई। बाद में प्रशांत किशोर को पुलिस ने बेउर जेल पहुंचा दिया लेकिन देर शाम उन्हें कोर्ट से बिना शर्त जमानत मिल गई और प्रशांत किशोर को रिहा कर दिया गया। अपनी रिहाई के बाद प्रशांत किशोर ने एक प्रेसवार्ता किया और इस दौरान वे राज्य की सरकार पर जम कर बरसे। प्रशांत किशोर ने अपना आमरण अनशन लगातार जारी रखने की बात कही और कहा कि वे जल्द ही एक नई रणनीति बना कर उसकी घोषणा करेंगे और कोर्ट में भी मामले लेकर जायेंगे।

प्रशांत किशोर ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दो घंटे पहले जिस प्रशांत किशोर को पुलिस बेउर जेल ले गई थी उस प्रशांत किशोर को न्यायालय ने अनुरोध स्वीकार करते हुए बिना शर्त जमानत दी है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं हमेशा ही कहता हूं कि जनबल के आगे कोई बल नहीं है। यह जनता का विश्वास ही है कि जनता के लिए किये गए सत्याग्रह के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया, कोर्ट ने सशर्त जमानत दी।

सशर्त जमानत हमने अस्वीकार कर दिया। हमें बेउर जेल ले कर पुलिस गई। इस दौरान पुलिस के पास कागजात नहीं था तब तक हमारे वकील ने कोर्ट में अनुरोध किया था जिसके बाद कोर्ट ने हमारे अनुरोध को सुन कर बिना शर्त जमानत दी है। गांधी मैदान में सत्याग्रह और शांतिपूर्ण धरना देना कोई गुनाह नहीं है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज मैंने देखा कि बिहार के अधिकतर पुलिसकर्मी, एम्स के डॉक्टर सब जनसुराजी हैं और सबने हमसे कहा कि सर मैं भी जनसुराजी हूं।

हमें गिरफ्तार कर अस्पताल और कोर्ट ले जाने वाले पुलिसकर्मियों ने भी हमसे कहा कि सर हम ड्यूटी से बंधे हुए हैं लेकिन आप जो कर रहे हैं वह बहुत अच्छा कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘मेरा अनशन जारी था, जारी है और आगे भी जारी रहेगा।’ आज पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद मेरा अनशन जारी है है। प्रशांत किशोर ने घोषणा करते हुए कहा कि आज रात में युवा संघर्ष समिति की बैठक होगी और अब इस अनशन के स्वरूप और स्थान की घोषणा मैं कल करूँगा।

प्रशांत किशोर ने प्रेसवार्ता के दौरान एक बार फिर दुहराया कि कुछ पुलिस अधिकारियों में हिरोगिरि का शौक हावी है। मेरे खिलाफ न तो उनके पास कोई कागज है न आरोप लेकिन फिर भी मुझे गिरफ्तार कर कोर्ट ले गए। कोर्ट ने भी उन्हें आइना दिखा दिया है। मैं अपने सत्याग्रह के साथ ही छात्रों को न्यायिक मदद भी देंगे और एक से दो दिनों के अंदर हम हाई कोर्ट भी जायेंगे। उन्होंने बीपीएससी पर धांधली का आरोप लगाया और कहा कि इसमें कम से कम  एक हजार करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है और हम इसका पर्दाफाश करके रहेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    बिहार में चल रही है Scripted Film, तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा…

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Bihar Police Bihar Police Bihar Police Bihar Police Bihar Police Bihar Police Bihar Police Bihar Police Bihar Police Bihar Police

Bihar Police

Share with family and friends: