Patna-जन सुराज यात्रा पर बिहार की गलियों की खाक छान रहे पूर्व चुनावी रणनीतिकार और प्रशांत किशोर ने कहा है कि इतनों दिनों की बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता में सरकार को लेकर बहुत ही उदासीनता है सरकार से कोई लोगों को उम्मीद नहीं है, मैंने इतने दिनों में जनता से जितनी मुलाकात की लोगों में सरकार को लेकर कोई उम्मीद नहीं बची है. समाज के सभी वर्गों और बिहार के सभी हिस्सों में घोर निराशा है.
जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर का बयान
प्रशांत किशोर ने कहा कि यह निराशा सभी वर्गों और भू भागों में है.
शहरी हो या ग्रामीण कहीं भी सरकार से बदलाव की कोई उम्मीद नहीं बची है.
जिस तरीके से बेरोजगारी बढ़ी हो महंगाई बढ़ रही है,
उससे लोगों ने घोर निराशा और गुस्सा है. लोग बदलाव चाहते हैं.
जिस प्रकार से नीतीश कुमार के शासन काल में अफसरशाही हावी हुई है,
उससे लालू यादव की दिनों की याद आ रही है.
किसी भी कार्यालय में बगैर चढ़ावे के कोई काम नहीं होता.
हर चीज की एक कीमत तय कर दी गयी है.
लोग इस हालत से उबरना चाहते हैं,
लालू नीतीश शासन काल से उन्हे कोई उम्मीद नहीं बची है.