दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की राजनीति में इंट्री की बातें आजकल सुर्खी बनी हुई है। निशांत कुमार के राजनीति में आने के कयास पर Bihar सरकार के पूर्व मंत्री सह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने विराम लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार Bihar की राजनीति में पूरी तरह एक्टिव हैं। राजनीति में उनके नेतृत्व में हमलोग चुनाव लड़ेंगे।
Bihar लगातार कर रहा है विकास
संजय झा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सड़क बिजली पीने का पानी सब का इंतजाम बिहार में कर दिया है। अब बिहार में इंडस्ट्रीज के साथ साथ रोजगार सृजन केंद्र सरकार के सहयोग से Bihar अपने बलबूते कर रहा है। मखाना बोर्ड के गठन के बाद दरभंगा से किशनगंज तक के पूरे इलाके में मखाना उत्पादकों को काफी फायदा मिलेगा। मखाना उत्पादन से 3 से 5 करोड़ तक का बिजनेस होगा। संजय झा ने कहा कि बोर्ड का गठन का मतलब उसका मार्केटिंग पैकेजिंग होना। फिलहाल मखाना का पैकेजिंग बेंगलुरु और कानपुर में होता है। धीरे-धीरे यह सारा चीज इस बेल्ट को ट्रांसफर हो जाएगा जिससे बड़े स्तर पर रोजगार का सृजन होगा।
विद्यालय में MDM की क्वालिटी खराब, शिक्षिका ने वीडियो बनाया तो हेडमास्टर ने…
2010 से बड़ा रिजल्ट मिलेगा 2025 में
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिहार विकसित हो रहा है उससे लगता है 2010 में जो रिजल्ट देखा था। उससे बड़ा रिजल्ट इस बार देखने को मिलेगा। उन्होंने राजद के साथ जाने के सवाल पर कहा कि राजद को पता है कि Bihar में उनका भविष्य क्या है। 2025 के चुनाव में राजद का स्कोप नहीं हैं। बताते चले कि संजय झा दरभंगा के आयकर चौराहा स्थित एक निजी होटल के शुभारंभ पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने नीतीश कुमार के शासन काल मे मिथिलांचल में हो चल रहे विकास कार्यो की चर्चा की। उन्होंने दावा किया कि आगामी Bihar विधानसभा चुनाव में NDA के साथ चुनाव लड़कर फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Police Station Campus में पुलिस कांस्टेबल पत्नी की हत्या, पुलिस महकमे में हड़कंप
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights

