
26 सांसद वाले गुजरात को बुलेट ट्रेन
west chouparan- बिहार में पैसेंजर ट्रेन- मात्र 26 सांसद देने वाले गुजरात के लिए बुलेट ट्रेन और
Highlights
39 सांसद वाले बिहार में पैसेंजर ट्रेन के लिए भी मारामारी है.
आखिर यह सब कैसे हो रहा है, क्यों बिहार की हकमारी हो रही है.
यह कहना है बिहार यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर का.
बिहार में पैसेंजर ट्रेन के लिए भी मारामारी क्यों?
बिहार में जारी भूखमरी, गरीबी, बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है
कि बिहार के लड़के आज केरल, गुजरात, आंध्रा प्रदेश,
कश्मीर से लेकर पूर्वोतर में काम कर रहे हैं.
10-15 हजार रुपयों के लिए कम उम्र के लड़कों को बिहार छोड़ कर
दूसरे राज्यों में 12-12 घंटे काम करना पड़ रहा है.
उनका शारीरिक मानसिक शोषणा हो रहा है.
उनके पर्व त्योहार में भी घर आने की छुट्टी नहीं मिल पा रही है.
साफ है कि बिहार में बदलाव की जरुरत है.
क्या इस व्यवस्था में बदलाव नहीं होना चाहिए,
क्या बिहार की यह तस्वीर नहीं बदलनी चाहिए.
प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारा संकल्प इस तस्वीर को बदलने की है.
बिहार में रोजगार का ढांचा खड़ा करने की है.
इस गरीबी और भूखमरी को खत्म करने की है.
युवाओं की बेरोजगारी को समाप्त करने की है.