वीर कुंवर सिंह के योगदान को हाशिये पर रखने की साजिश रची जाती रही
Aara–वीर कुंवर सिंह की जंयती समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आजादी के बाद वीर कुंवर सिंह को हाशिये पर रखनी की कोशिश की जाती रही. आजादी के योगदान में उनकी भूमिका को सीमित करने की साजिश की जाती है.
वीर कुंवर सिंह ने ना सिर्फ देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया, बल्कि इस देश के अति पिछड़ों, वंचितों और हाशिये पर खड़े समूहों के दर्द को भी समझा, उसे दूर करने की कोशिश की. आज नरेन्द्र मोदी की हमारी सरकार इसी मुहिम को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. सबों को न्याय और भागीदारी प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है.
यही कारण है कि बिहार के गन्ना किसानों के लिए हमने कई काम किये हैं, गन्ने के दाम में प्रति क्विटंल 20 रुपये की वृद्धि की गयी है. बरौनी में फर्टिलाइजर का कारखाना लगाया है. 84 लाख महिलाओं को गैस का मुफ्त सिलेंडर प्रदान किया गया है. 78 लाख किसानों को प्रति वर्ष 12 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. ओबीसी कमिशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया, प्रधानमंत्री की ओर से घोषित 125 की राशि भी अब मिलनी शुरु हो चुकी है.
अमित शाह ने कहा कि हमारी कोशिश देश के महापुरुषों की जीवनी को आज की पीढ़ी तक पहुंचाने की है, जिससे कि उनके बीच भी राष्ट्रवाद की भावना का संचार हो सके.
मेरे विरोध में जो चुनाव में लड़ने आए थे, उनको खामोश कर दिया- शत्रुघ्न सिन्हा