Monday, September 29, 2025

Related Posts

भागलपुर: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पुल, तेज आंधी और बारिश का दबाव नहीं झेल सका गंगा नदी पर बन रहा महासेतु

भागलपुर : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पुल- सुल्तानगंज अगुवानी पुल निर्माण कार्य में

देर रात तेज आंधी और बारिश हुई.

जिसके कारण पुल का स्ट्रक्चर गिर गया.

हालांकि गनिमत यह रही कि इस दौरान पुल के आसपास कोई नहीं था.

जिसके कारण किसी की जान नहीं गई.

बताया जाता है कि निर्माणाधीन पुल के सुल्तानगंज की तरफ से पिलर के ऊपर स्ट्रक्चर पूरी तरह ध्वस्त हो गया.

bridge Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, सीओ शंभुशरण राय,

बीडीओ मनोज कुमार मुर्मु, अगुवानी पुल निर्माण कार्य में देर रात तेज आंधी व बारिश से गिरने पर

स्थल निरक्षण करते हुए अगुवानी पुल कि गुणवत्ता की जानकारी ली.

bridge12 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

वहीं विधायक प्रो. ललित नारायण ने अगुवानी पुल का निरीक्षण किये. सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने भी कहा कि अगुवानी पुल का स्ट्रक्चर गिरने पर बांका सांसद गिरधारी यादव को सूचना दे दी गई है. उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि पुल की जांच की जाएगी. जबतक गुणवत्ता पुर्ण पुल नहीं होगा तबतक पुल निर्माण कार्य बाधित रहेंगे. इसकी जांच अधिकारियों से कराये जाएंगे.

bihar mla Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

पुल की गुणवत्ता की होगी जांच

उन्होंने कहा कि बड़ी कोशिशें के बाद इस पुल का निर्माण शुरू हुआ है. सुल्तानगंज में बन रहा यह महासेतु बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. अब जब तक पूरे पुल की गुणवत्ता की जांच नहीं होगी, तब तक इसके निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने उच्च अधिकारियों से जांच कराने की बात कही गई है. इस घटना की सूचना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दे दी गई है.

महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ये पुल

बता दें कि अगुवानी पुल बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. गंगा नदी पर बन रहे अगवानी-सुल्तानगंज पुल पर करीब 1,710 करोड़ रुपयों की लागत आई है. इसकी कुल लंबाई तकरीबन 3.160 किलोमीटर है.इस पुल की आधारशिला 23 फरवरी, 2014 को खगड़िया जिले के परबत्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी थी.वहीं 9 मार्च, 2015 को मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण का काम शुरू करने के लिए उद्घाटन भी किया था. खगड़िया की ओर से 16 किलाेमीटर और सुल्तानगंज की ओर से चार किलाेमीटर लंबे एप्रोच राेड का निर्माण चल रहा है.

इसके बनने से उत्तर बिहार सीधे मिर्जा चाैकी के रास्ते झारखंड से भी जुड़ जाएगा और विक्रमशिला सेतु पर भी

वाहनाें का दबाव कम हाेगा.

वहीं श्रावणी मेला के दाैरान कांवरियाें काे भी खगड़िया से भागलपुर आने के लिए 90 किलाेमीटर की दूरी

की जगह केवल 30 किमी का सफर करना होगा.

Watch our report on youtube :भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पुल, तेज आंधी और बारिश का दबाव नहीं झेल सका नदी पर बन

रहा महासेतु 

रिपोर्ट: शक्ति

पारा शिक्षकों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान- सीएम हेमंत सोरेन

अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी कार, तीन लोगों की मौत, एक घायल

 

 

 

 

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe