Nalanda Big breaking-फंदे से लटकी मिली दुल्हन की लाश
Nalanda-फंदे से लटकी मिली दुल्हन की लाश–सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ-औरैया गांव में फंदे से लटकती एक नवविवाहिता की लाश मिली है.
हादसे की खबर पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग फरार बताये जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मृतिका 19 वर्षीय कविता कुमारी की शादी मात्र 10 माह पहले धनंजय कुमार के हुई थी.
मृतिका के पिता नरेश चौहान कहा है कि शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चला,
इसके बाद 2 लाख रुपये और बाइक की मांग की जाने लगी.
मांग पूरी नहीं करने पर मानसिक-शारीरिक यातना का दौर शुरु हो गया. आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई.
थाना अध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह में खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है.
लेकिन परिजनों की ओर से दहेज हत्या की बात की जा रही है.
लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेगी.
शव को परिवार वालों के हवाले कर दिया गया है.
घटना के बाद गांंव में इस मामले पर कोई भी कुछ भी बोलने से बच रहा है.
पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.
रिपोर्ट- रजनीश आनंद
Highlights