भागलपुर: आसमान से बरसी मौत

भागलपुर में ठनका गिरने से बाप-बेटे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

भागलपुर : आसमान से बरसी मौत- भागलपुर में तेज बारिश के साथ

ठनका गिरने से बाप-बेटे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

जिले के अलग-अलग इलाकों में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

पहली घटना शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर देवरी गांव की है,

जहां शनिवार की दोपहर मछली मारने के दौरान तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से बाप-बेटे इसकी चपेट में आ गए. दोनों बाप-बेटे की बुरी तरह से झुलसने से मौत हो गई.

अलग-अलग इलाकोें में घटी घटना

बाप-बेटे की पहचान 40 वर्षीय जनार्दन पासवान और 12 वर्षीय लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है. दूसरी घटना नाथनगर के कजरैली थाना क्षेत्र स्थित बड़ी गोड्ढी गांव की है, जहां परुषोतम सिंह की 20 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. वहीं नाथनगर थाना क्षेत्र के ही भुवालपुर गांव निवासी पांचू यादव अपने खेत में काम कर रहे थे तभी वज्रपात की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नाथनगर के शंकरपुर चैवानीय गांव निवासी पप्पू मंडल के 18 वर्षीय बेटे राजीव कुमार की भी मौत ठनका की चपेट में आने से हो गई.

परिजनों में मचा कोहराम

इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

रिपोर्ट: शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =