12 घंटों की छापेमारी में खाली हाथ सीबीआई, राबड़ी देवी के साथ की गई अभद्रता-राजद प्रवक्ता

Patna-राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने सीबीआई अधिकारियों पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ गाली ग्लौज और अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सीबीआई के अधिकारियों को राबड़ी आवास से कुछ नहीं मिला, इसके कारण उनके अन्दर घोर हताशा है, इसी खीज में अधिकारी अब अभद्रता पर उतर गये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित अन्दर के राजद कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता किया जा रहा है.

जातीय जनगणना से पीछे नहीं हटेगी राजद

शक्ति सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को ललकारते हुए कहा कि राजद इससे डरने वाला नहीं है. भाजपा की परेशानी यह है कि राजद लगातार जातीय जनगणना के सवाल को उठा रही है. इस मुद्दे पर उसे दूसरे दलों का भी समर्थन मिल रहा है, बिहार के लिए यह बड़ा  मुद्दा है, और राजद इससे पीछे हटने वाली नहीं है. कानून को भी कानून  तोड़ने का अधिकार नहीं है.  सीबीआई को भाजपा का तोता बतलाते हुए शक्ति सिंह ने कहा कि राजद इसका जवाब देगी.

हम यदुवंशी है, गाय पालते हैं, गोबर ले जाए सीबीआई

इस बीच तेज प्रताप यादव  ने एक ट्विट कर कहा कि हम गाय गोबर पालने वाले लोग है, हमारे पास गोबर है, सीबीआई उसे उठा कर ले जाए.

जबकि तेजस्वी यादव ने अपने ट्विट में लिखा कि ये हवा जाकर कह दो, दिल्ली से दरबारों से, नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से, बता दें कि तेजस्वी यादव अभी Idea of India में शामिल होने के लिए इंग्लैड में हैं.

रिपोर्ट-शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 5 =