Hazipur-आखिरकार जेठ की इस तपती दुपहरिया में राजनीतिक रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने अपनी पॉलिटिकल यात्रा की शुरुआत कर दी.इस अवसर पर प्रशांत किशोर ने चौपाल लगा कर अलग-अलग जिलों से आये कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही स्व रघुवंश प्रसाद सिंह के परिजनों से भी मिले. मौके पर समर्थकों का लम्बा हुजूम लगा रहा.
पॉलिटिकल यात्रा या जन सुराज
प्रशांत किशोर की कोशिश बिहार में एक नया राजनीतिक विकल्प देने की है. उन्होने कहा कि एक नई राजनीतिक व्यवस्था का निर्माण के लिए वैशाली की पवित्र भूमि से बेहतर कोई स्थान नहीं हो सकता. यही वह पवित्र भूमि है जहां से अपने विजन को बिहार की जनता के समझ रखा जा सकता है.

प्रशांत किशोर ने कहा कि आने वाले दिनो में पूरे बिहार में पद यात्रा कर समाज के अलग अलग वर्गों के लोगों से मुलाकात करुंगा, उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करुंगा. साथ ही जमीनी जरुरत और जन आंकाक्षाओं के अनुरुप नये राजनीतिक विकल्प को तैयार करुंगा. हमारी कोशिश बिहार के सर्वागीण विकास के लिए 15 वर्षों का ब्लू प्रिंट तैयार करने की होगी.
इस अवसर पर प्रशांत किशोर ने लालू को समाजिक न्याय का मसीहा बताया, साथ ही नीतीश के विकास मॉडल की सराहना भी की, लेकिन साथ ही साथ में बिहार की बदहाली के लिए लालू और नीतीश की नाकामियां भी गिनवाने से पीछे भी नहीं रहें.
रिपोर्ट शक्ति
Highlights